ज्वालापुर पुलिस के छापे में करीब दो दर्जन सटोरिए गिरफ्तार,6 पेटी शराब भी बरामद,मुख्य आरोपी फरार

हरिद्वार। अवैध शराब व सट्टे के कारोबार में लिप्त ज्वालापुर के एक हिस्ट्रीशीटर के घर पुलिस ने बीती रात छापा मारकर 22 लोगो को गिरफ्तार किया है। जबकि हिस्ट्रीशीटर जगपाल फरार हो गया। मौके से पुलिस ने 3-3 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब तथा 4800 रुपए बरामद किए।

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक क्षेत्र मेे लंबे समय से शराब बेचे जाने और सट्टा खिलवाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। जिसको लेकर उपनिरीक्षक इंद्रजीत राणा व उपनिरीक्षक पूजा पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रविवार रात मोहल्ला कैथवाड़ा स्थित हिस्ट्रीशीटर जगपाल के घर पर दबिश दी गई। मौके से पुलिस को घर के अंदर से 3-3 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब व 4800 रूपए नगद मिले। वहीं हिस्ट्रीशीटर जगपाल पुलिस को देख कर फरार हो गया। लेकिन मौके से उसका लड़का धर्मेंद्र उर्फ पिंका को घर के पीछे सट्टा खिलाते हिरासत मेे ले लिया गया,साथ ही सट्टा खेलते 21 अन्य लोगो को भी मौके से पकड़ लिया गया।

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर जगपाल उसके बेटे धर्मेंद्र के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम व 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं सट्टा खेल रहे सभी 21 अभियुक्तों मेे रितेश पुत्र सुभपाल,विजेंद्र पुत्र ईशम,दीपक पुत्र मायाराम,मोहित पुत्र मांगेराम,सुशील पुत्र गोपाल,शिवराज पुत्र श्रीपाल,अंकुर पुत्र राजकुमार,वृजेश पुत्र सोमपाल,साहिर पुत्र चंद्रका,सुनील अग्रवाल पुत्र घिस्सा,राशिद पुत्र रियासत,सलीम खान पुत्र पिरु अब्दुल रहमान,नीतीश पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी छोटा,हुसैन बेग पुत्र हसन बेग,नरेश पुत्र लालू , वेद प्रकाश पुत्र भरत सिंह, सुभाष पुत्र नन्हे,पवन पुत्र ओम प्रकाश,सुभाष पुत्र चंद्रपाल, भूरा पुत्र सगीर,ताहिर पुत्र वसीर को जुआ अधिनियम के तहत चालान कर गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *