एक महिला ने अपने पति को फंसाने के लिए अपनी बेटी के साथ रेप की झूठी सूचना पुलिस को दे दी। महिला का कहना था कि उसके पति ने उनकी बेटी के साथ रेप किया है। जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन तफ्तीश के दौरान पूरा मामला फर्जी निकला। पुलिस ने महिला का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया और सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया। मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना इलाके का है।
पुलिस के जांच पड़ताल में पता चला महिला की उक्त व्यक्ति के साथ दूसरी शादी हुई है। पति से झगड़ा होने पर सबक सिखाने के लिए उसने रेप की कहानी गढ़ी थी। बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि इंदिरा नगर क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उनकी 12 वर्षीय बेटी का रेप कर दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, जिस पर आरोप लगाए गए थे, उसे थाने ले आई। बाद में महिला खुद भी थाने पहुंच गई। जहां उसने पूरी कहानी बदल दी। महिला का कहना था कि पति और उसके बीच 10 सितंबर को दिन के समय झगड़ा हो गया था। उसकी यह दूसरी शादी है। पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। ऐसे में उसने पति को सबक सिखाने के लिए बेटी के साथ रेप करने का झूठा आरोप लगा दिया था। पुलिस के जांच के बाद महिला के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। साथ ही भविष्य में इस तरह की झूठे आरोप लगाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।