हरिद्वार। हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में 4 माह से जेल में बंद जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 3 माह की अंतरिम बेल पर गुरुवार को जेल से रिहा होने के बाद रुड़की के जीवनदीप आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया। बता दें कि हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने जनवरी माह में उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी) को गिरफ्तार किया था। वहीं, निचली अदालत से जमानत खारिज होने के बाद उन्हें नैनीताल हाइकोर्ट से भी जमानत नहीं मिल पाई थी। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने पर जितेंद्र नारायण त्यागी को अब तीन माह की अंतरिम बेल मिली है। रिहा होने के बाद जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी सीधे रुड़की में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद के आश्रम जीवनदीप पहुंचे। जहां उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान जितेंद्र नारायण त्यागी ने महामंडलेश्वर का धन्यवाद किया। महामंडलेश्वर ने जितेंद्र नारायण त्यागी को शांति और सद्भाव के साथ कार्य करने और जीवन जीने का उपदेश दिया। उन्होंने कहा जीवन में सदैव अच्छाई का मार्ग और अच्छी बातें ही करनी चाहिए। बुराई या नकारात्मक भाषा से सज्जन पुरुषों को दूर रहना चाहिए।

जेल से रिहा होने के बाद जीवनदीप आश्रम पहुंचे जितेंद्र नारायण त्यागी


