महाशिवरात्रि पर श्री जंगम शिवालय मंदिर पलटन बाजार देहरादून में मंदिर के परमाध्यक्ष्ज्ञ श्रीमहंत कृष्णा गिरि महाराज के सानिध्य में दिगम्बर रवि गिरी, दिगम्बर तेज गिरी, दिगम्बर राजा गिरी व शिव भक्त एवं गुरप्रीत सिंह आहलुवालिया परिवार की ओर से 31 कुंतल केसर युक्त दूध का प्रसाद का भगवान जंगमेश्वर को भोग लगाने के पश्चात वितरण किया गया। इससे पूर्व भगवान जंगमेश्वर का पूजन-अर्चन व अभिषेक किया गया। पं. मनोज, गुणानंद, विनोद, ऋषभ पंत ने रूद्रपभिषेक करवाया।
इस अवसर पर दिगम्बर रवि गिरि महाराज ने कहाकि शिवरात्रि भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह का दिन है। इस दिन सच्च्े मन से की गई भगवान शिव की आराधना कभी निष्फल नहीं होती। उन्होंने कहाकि भगवान शिव इतने दयालु हैं की वह तो एक लोटा जल और मात्र विल्वपत्र अर्पित करने से ही प्रसन्न हो जाते हैं। उन्होंने कहाकि शिव नाम जपने वाले के जीवन में कोई कष्ट नहीं रहता और वह व्यक्ति मृत्योपरान्त परमपद को प्राप्त करता है।
इस अवसर पर सिमरजीत कौर आहलूवालिया, सुजाता, प्रीत कौर आहलूवालिया, चरनजोत सिंह आहलूवालिया, अभिषेक गुप्ता, चिन्मय चौरसिया, नमन, अर्चित, सचित तुली, आदित्य, सौरभ, विवेक, पारस आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।