हरिद्वार। आर्मी के जवान से जहरखुरान के सदस्यों ने नशीला पदार्थ खिलाकर हजारों रुपये की नगदी सहित उसका बैग लूट लिया। पीडि़त जवान उपचार के बाद कोतवाली पहुंचा और मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह अपने आर्मी जवान साथी के साथ हवलदार सुखविन्द्र सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे। जवान ने पुलिस को बताया कि वह छुट्टी पर अपने घर गया हुआ था। एक दिन पूर्व ही वह आईएसबीटी दिल्ली से बस में सवार होकर रुड़की आर्मी स्टेशन ड्यूटी पर लौट रहा था। जवान ने बताया कि बस में उसे किसी ने कोई नशीला पदार्थ खिला दिया जिसके बाद वह होश में नहीं रहा।
जवान का आरोप है कि बस जैसे ही मुजफ्फरनगर के पास पहुंची तो इसी दौरान उसका बैग लूटकर एक व्यक्ति फरार हो गया। बस जब रुड़की बस स्टैंड पर पहुंची तो जवान किसी तरह आर्मी गेट पर पहुंचा और इसके बाद जवानों ने उसे उपचार के लिए मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद होश आने पर पीडि़त जवान कोतवाली पहुंचा और मामले में तहरीर पुलिस को देते हुए बताया कि बैग में 50 हजार रुपये की नकदी और एटीएम कार्ड सहित अन्य जरुरी कागजात थे जो वह लूटकर ले गया। पुलिस जवान की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


