म.म. स्वामी सोमेश्वरांनद गिरि ने गुरु की 15वीं पुण्यतिथि पर 15 रजत कलश दान किए
हरिद्वार। श्री जगद्गुरु आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद गिरि महाराज की 15वीं पुण्यतिथि रविवार की शाम बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम में श्रद्धा के साथ मनाई गई।
स्वामी प्रकाशानंद गिरि महाराज के कृपा पात्र शिष्य महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरि महाराज के सानिध्य में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में संतों ने स्वामी प्रकाशानंद गिरि महाराज को विद्वान और तपस्वी संत बताते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरि महाराज ने कहाकि उनके गुरु आचार्य महामण्डलेश्वर ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद गिरि महाराज तप व त्याग की प्रतिमूर्ति थे। उनकी विद्वता का लोहा संत समाज में माना जाता था। उन्होंने कहाकि उनकेबताए मार्ग पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अन्य संतों ने भी स्वामी प्रकाशानंद गिरि महाराज को अपनी वाक्यांजलि अर्पित की
। इस अवसर पर संतों के लिए भण्डारे का भी आयोजन किया गया। 15वीं पुण्यतिथि पर होने पर महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरि महाराज ने 15 संतों को रजत कलश प्रदान किए। उन्होंने संकल्प लिया की 16वीं पुण्यतिथि पर 16 संतों को 16 वस्तुए प्रदान करेंगे। इस अवसर पर महंत रामानंद गिरि महाराज, स्वामी कमलानंद गिरि, स्वामी कृष्णानंद गिरि, स्वामी गोपाल गिरि, स्वामी सेवानंद गिरि, स्वामी ब्रह्मानंद आदि मौजूद रहे।