जांच दल के आने के बाद से संस्था के लोगों में हडकंप, छायी खामोशी
हरिद्वार। तीर्थनगरी की एक प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था पर जांच एंजेसी ने शिकजा कसा है। जिसके तहत एक मामले में जांच दल के सदस्यों ने संस्था में पहुंचकर जानकारी जुटायी। दल के पहुंचने से संस्था में हडकंप मच गया और वहां के पदाधिकारी उसके बाद से मौन हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के एक संत ने कई एजेंसियों को शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए जांच दल इस सप्ताह के शुरू में प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था में पहुंचा तथा आरोपों के संबंध में जानकारी जुटायी। जांच दल के संस्था में पहुंचने पर वहां के लोगों व पदाधिकारियों में हडकंप मच गया। जांच दल अपनी जांच करने के बाद लौअ गया। जांच दल के लौटने के बाद संस्था में रह रहे लोगों को किसी से भी बात न करने की हिदायत दी गयी है। सूत्र बताते हैं कि सभी को ऐसा आदेश दिया गया है कि किसी के कुछ भी पूछने पर एक व्यक्ति विशेष के पास भेजा जाए। जांच के बाद से वहां हडकंप मचने के साथ से अजब से खामोशी छायी हुई है। सूत्र बताते हैं कि जांच हत्या, सम्पत्ति के लेनेदेन और अन्य कई मामलो ंके संबंध में की गयी है।

प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था में जांच करने पहुंचा जांच दल, जानकारी जुटायी


