हरिद्वार। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के वरिष्ठ महा मण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज द्वारा आवाह्न अखाड़े द्वारा अरूण गिरि को आचार्य महामण्डलेश्वर बनाए जाने के विरोध में पीएम को भेजे शिकायती पत्र पर पीएमओ द्वारा संज्ञान लिया जा चुका है। पीएमओ से इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही पुलिस को मामले की जांच कर रिपोर्ट पीएम पोर्टल पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए हैं।
विदित हो कि आवाह्न अखाड़े द्वारा अरूण गिरि को आचार्य महामण्डलेश्वर बनाए जाने का स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने विरोध करते हुए आवाह्न अखाड़े व अरूण गिरि पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने शिकायती पत्र में अरूण गिरि पर कई आपराधिक मामलों मंे शामिल होने का आरोप लगाते हुए आचार्य बनने के लिए मोटी रकम देने का आरोप लगाते हुए अखाड़े के श्रीमहंत सत्य गिरि की भी अरूण गिरि के साथ जांच करने की मांग की थी।
स्वामी प्रबोधानंद की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पीएमओ ने जांच हरिद्वार भेज दी है। जिसके बाद से अखाड़े में खलबली मची हुई है। स्वामी प्रबांेधानंद गिरि महाराज ने बताया कि उनको जांच के संबंध में शहर कोतवाली व देहरादून से फोन कर जानकारी दी गई।