विनोद धीमान
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने लक्सर क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का करीब 8 लाख रुपये का माल बरामद किया है। इसके साथ ही कई घटनाओं का आरोपितों के पकड़े जाने से खुलासा हुइा है।
चोरी की घटनाओं के संबंध में खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि 19 अक्टूबर को क्षेत्र के ग्राम रायसी स्थित दुकान से मोबाईल, लैपटॉप, स्पीकर आदि व 25 नवम्बर की रात्रि में सुल्तानपुर स्थित दुकान के ताले तोड़कर लाखांे के कपडे व नगदी चोरी की गई थी। जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी।
एसएसपी ने बताया कि हाल ही में सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में घटित चोरी की घटना से कड़ी जोड़कर पुलिस ने लक्सर क्षेत्र से 02 संदिग्ध को सुल्तानपुर, रायसी व थाना मण्डावर बिजनौर के अलग-अलग दो घरो में की गयी चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
ये थी अपराधी बनने की वजह
एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपित देवबन्द सहारनपुर जेल में एक दूसरे के सम्पर्क में आए और दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी। जेल से छुटने के बाद दोनो ने अपनी निजी जरुरतांे को पूरा करने के लिये दिन में स्थान बदल-बदल कर दिन में दुकानों, मकानो की रैंकी की गई और फिर रात में सेंध लगाकर इन घटनाओं का अंजाम दिया। बताया कि आरोपित उन मकान, दुकान को अपना निशाना बनाते थे जिनके पीछे की तरफ खुला मैदान हो। वारदात के बाद दोनों आरोपी चोरी के माल को एक जगह एकान्त स्थान में छिपाकर भूमिगत हो जाते थे और मामला शांत होने पर चोरी के सामान को ठिकाने लगा देते थे।
पकड़े गए आरोपितों के नाम पते जावेद उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम मखियाली थाना मण्डी जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र. व रवि सैनी उम्र 27 वर्ष निवासी केशवनगर तहसील रोड कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताए। बताया कि जावेद पर विभिन्न थानों में 23 व रवि के खिलाफ 5 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से विभिन्न स्थानों से चोरी किया करीब 8 लाख का सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
पुलिस टीम में लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथांण, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला, चौकी प्रभारी सुल्तानपुर उप निरीक्षक लोकपाल परमार, चौकी प्रभारी कस्बा लक्सर उप निरीक्षक नवीन चौहान, चौकी प्रभारी रायसी उप निरीक्षक कमलकांत रतूड़ी, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल शूरवीर तोमर, कांस्टेबल अजीत तोमर, ध्वजवीर सिह,अनुप पोखरियाल और कांस्टेबल अरुण नेगी शामिल रहे।