हरिद्वार। मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट मामले में सामाजिक कार्यकर्ता भभूतावाला बाग हरिद्वार निवासी वासू सिंह की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संयुक्त सचिव उत्तराखण्ड शासन ने निबंधक फर्म्स सोसायटी व चिट्स देहरादून को शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
विदित हो कि वासू सिंह ने शासन को मां मंशा देवी मंदिर के प्रतिवर्ष आने वाले करोड़ो रुपये के चढ़ावे में गबन करने व फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए पत्र भेजकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए संयुक्त सचिव उत्तराखण्ड शासन विक्रम सिंह राणा ने निबंधक फर्म्स सोसायटी व चिट्स देहरादून को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तथा शीर्ष प्राथमिकता के साथ अपने स्तर से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही की गई कार्यवाही से अवगत कराने के भी निर्देश दिए।