मसूरी जा रही एक इनोवा कार के 120 मीटर गहरी खाई में गिरने से दिल्ली निवासी एक युवक की मौत हो गई। जबकि युवती कि हालत गंभीर है। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दोनो युवक के शव को खाई से बाहर निकाला,युवती को पहुंचाया अस्पताल।
जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात एक इनोवा कार हाथीपांव मसूरी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 120 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने देखा कि उक्त वाहन में एक लड़की व एक लड़का सवार थे, जो रात्रि में मसूरी घूमने के लिए आए थे। हादसे मेे युवती सिमरन (24 वर्ष) निवासी लक्ष्मण पार्क, कृष्णा नगर, दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गई।जबकि युवक रजत सचदेव पुत्र मनोज कुमार (24 वर्ष) निवासी गांधी पार्क कृष्णा नगर दिल्ली की मौके पर मृत्यु हो गई। युवक के शव को खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।