हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के जटवाड़ा पुल के पास नहर में डूबने से एक 6 साल के मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे के शव को उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक आज सोमवार दोपहर मुजफ्फरनगर से एक महिला अपने 03 बच्चों के साथ पति से मिलने ज्वालापुर आई हुई थी। पति का इंतजार कर रही महिला बच्चों के साथ पुल जटवाड़ा पर बैठी थी, कि तभी उनमें से एक बच्चा यादव उर्फ टुन्नू उम्र 6 वर्ष गंग नहर किनारे पर चला गया। जहा अचानक पैर फिसलने से वह पानी के बहाव में बह गया। महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह बच्चे को पानी से बाहर निकाला और नजदीकी भूमानंद अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।