एक मां के हाथों से उसके ही बेटे की जिंदगी फिसल गई। बेटे की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक शीलाबाबा, धूलिया पलिया (पीलीभीत) निवासी नीतू की गोद से उसका बेटा कपिल गोद से अचानक फिसलकर गड्ढे में जा गिरा। नीतू ने उसे बचाने के लिए पानी में खूब हाथ पैर मारे। उसने गड्ढे में डूबे कपिल को पकड़कर निकालने के लिए कई प्रयास किए, किन्तु उसके हाथ सफलता नहीं लगी।
नीतू से बच्चे को बचाने के लिए चिल्लाकर मदद की गुहार लगाई। लोग चितकार सुनकर मौके पर पहुंचे, किन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी। कपिल की सांसें थम गईं थी। नीतू अपने मासूम बेटे को लेकर खटीमा अपने मायके आई हुई थी, जबकि उसका पति गणेश विश्वास धान रोपाई के लिए कर्नाटक गया हुआ है। अचानक अपने मासूम बच्चे को खो देने से मांग का बुरा हाल है।


