आयकर विभाग ने मशहूर उद्वोगपति रामबाबू के बेटे हिमांश गोयल के घर पर छापा मारा। छापेमारी की इस कार्यवाही के शुरू होते ही परिजनों के मोबाइल बंद करवा दिए गए। छापेमारी की कार्यवाही सुबह 8 बजे शुरू हुई। कार्यवाही अभी भी जारी है।
बुधवार को ऋषिकेश के देहरादून मार्ग स्थित रामबाबू के बेटे हिमांशंु गोयल के घर आयकर विभाग की गाडि़यां आकर रूकीं। जिसके बाद अधिकारी अपना परिचय देकर घर में दाखिल हुए। मोबाइल बंद करवाकर किसी को भी घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीम घर में दस्तावेज खंगाल रही है। साथ ही कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क आदि भी कब्जे में ले लिए हैं। इसके साथ ही हरिद्वार जनपद के भगवानपुर स्थित हिमांशु की फैक्ट्री पर भी छापेमारी की जा रही है।

कारोबारी के बेटे के घर आयकर विभाग की छापेमारी, सुबह से दस्तावेज खंगाल रही टीम


