हरिद्वार। सेवा पखवाड़ा और स्वच्छ भारत मिशन के तहत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का शुभारंभ आज नगर विधायक श्री मदन कौशिक के नेतृत्व में कनखल स्थित राधा कृष्ण मंदिर से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आईटीसी मिशन सुनहरा कल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं नगर निगम हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
रैली और जागरूकता
मंदिर प्रांगण से निकली स्वच्छता रैली में बड़ी संख्या में नागरिकों, स्वयंसेवकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर मंदिर परिसर और आसपास की गलियों में सफाई अभियान चलाया गया तथा प्लास्टिक एवं ठोस अपशिष्ट का सुरक्षित निस्तारण किया गया।
इस मौके पर विधायक मदन कौशिक ने नागरिकों को स्वच्छता शपथ दिलाई और कहाकि “स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं, यह जीवन की आवश्यकता है। हरिद्वार जैसे पवित्र नगर को स्वच्छता का आदर्श बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
वार्ड 26 के पार्षद शुभम मैंदोला ने कहाकि मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता को लेकर आईटीसी मिशन सुनहरा कल की पहल अनुकरणीय है। ऐसे आयोजन समाज में चेतना को गहराते हैं।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा ने उपस्थित होकर नागरिकों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहाकि
घर-घर और प्रत्येक बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर ही हम प्रधानमंत्री जी के ‘स्वच्छ भारत’ संकल्प को साकार कर सकते हैं।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज वर्मा, आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सुपरवाइज़र आशू कुमार, बबली पाल, बीना सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। मंदिर पुजारियों और स्थानीय निवासियों ने स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। स्वयंसेवकों ने डस्टबिन उपयोग और गंगा स्वच्छता से जुड़ने का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया।