हरिद्वार। मां मंशा देवी कथित ट्रस्ट व उसमें दान के आने वाले करोड़ों रुपये के हेरफेर की जांच अब प्रभारी सचिव गृह उत्तराखण्ड को सौंपी गयी है।
विदित हो कि सामाजिक कार्यकर्ता वासू सिंह ने दिनांक 25. 5. 2022 को प्रधानमंत्री कार्यालय को एक शिकायती पत्र प्रेषित किया था। जिसमें ट्रस्ट को लेकर बरती जा रही घोर अनियमितताओ का आरोप लगाया गया था। जिसके संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र संख्या पीएमओ पीजी/डी/2022/ 0118 -407 के अनुसार उक्त प्रकरण की जांच करने के आदेश मुख्य सचिव को दिए गए। मुख्य सचिव ने जांच अब अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव/प्रभारी सचिव गृह को प्रेषित की है। जिसके बाद से मामले में मंशा देवी कथित ट्रस्ट में हो रही हेराफंेरी में आरोपियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।