जोहड़ व गोहर की भूमि से अवैध कब्जा हटाया, नौ अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

विनोद धीमान
हरिद्वार।
लक्सर तहसील प्रशासन ने शनिवार को ग्राम लादपुर कलां में जोहड़ और गोहर की सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई है। राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सुबह से अभियान चलाकर खसरा संख्या 163, 11 और 160 पर हुए अतिक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। कुल 9 अतिक्रमणकारियों के मकान, चहारदीवारी और अस्थायी ढांचे हटाए गए।


अभियान का नेतृत्व लक्सर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने किया। उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जोहड़ और गोहर जैसी भूमि ग्रामीणों के साझा उपयोग और जल संरक्षण के लिए आरक्षित है। अतिक्रमण हटाकर हमने न केवल सार्वजनिक संपत्ति को मुक्त कराया है बल्कि भविष्य में ऐसे अतिक्रमण रोकने का भी संदेश दिया है।


कार्रवाई के दौरान लक्सर कोतवाली के उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह, राजस्व विभाग के कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहे। वही कुछ ग्रामीणों में इस कार्रवाई से भारी रोष भी दिखाई दिया तो स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम की इस पहल का स्वागत किया और जोहड़-गोहर की भूमि को मूल स्वरूप में लाने के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया।


तहसील प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिन लोगों ने सरकारी या सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर रखा है, उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *