रिहायशी इलाके में चल रहा था अवैध सिलेण्डर के धंधे का खेल, अतीक गिरफ्तार

हरिद्वार। दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद सतर्क हरिद्वार पुलिस ने रिहायशी इलाके में चल रहे अवैध एसपीजी सिलेण्डर के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से बड़ी मात्रा में गैर सिलेण्डर बरामद किए हैं।


जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाना पुलिस को मुखबिर से थाना क्षेत्र रोशनपुरी, रावली महदूद में अवैध रूप से एलपीजी सिलेंडरों के भंडारण किए जाने की मुखबिर से सूचना मिली। सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर अतीक अहमद के घर में 50-60 अवैध एलपीजी सिलेंडर रखे मिले। पूछताछ में वह सिलेण्डरों के संबंध में कोई भी दस्तावेज अथवा वैध अनुमति नहीं दिखा पायां। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इतने सिलेंडरों का अवैध भंडारण किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था।


पुलिस ने तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी, हरिद्वार को मौके पर बुलाया गया आवश्यक कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपित
अतीक अहमद पुत्र नसरू निवासी गुजरेड़ी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) हाल पता रोशनपुरी, रावली महदूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *