हरिद्वार। अंबेडकर पार्क शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में समाजसेवी सोनू कश्यप की अध्यक्षता में गांव के सभी सर्व समाज के लोगों की एक बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि अलग-अलग बिरादरियों की लड़का-लड़की प्रेम प्रसंग के चलते हुए यदि प्रेम विवाह करते हैं तो उनका बिरादरी से हुक्का-पानी बंद किया जाएगा।
बैठक में लोगों का कहना था कि आजकल के नए लड़के-लड़कियां, जो प्रेम में पड़कर घर से फरार हो रहे हैं, जिस कारण से गांव के अंदर माहौल खराब हाता है और एक दूसरे की दुश्मनी बढ़ रही है। कहाकि अगर कोई बच्चा ऐसा करता है। किसी दूसरे बिरादरी की लड़की लेकर जाता है, तो वह किसी भी बिरादरी से हो परिवार और गांव के सभी लोग उस जोडे का बहिष्कार करेंगे। जिसके बाद न तो उसको गांव में रहने दिया जाएगा और न ही घर-परिवार उसका साथ देगा। यदि ऐसा होता है तो परिवार का भी हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा।
बैठक में कश्यप समाज ने तय किया कि अगर कोई कश्यप समाज का लड़का या लड़की किसी भी बिरादरी के साथ लड़का या लड़की गांव से फरार होते हैं तो उनका हुक्का-पानी बंद करते हुए गांव में नहीं रहने दिया जाएगा।
बैठक में समाजसेवी सोनू कश्यप, प्रधान अली नवाज, समाजसेवी मीर आलम, जीशान अली, नाजिम, पूर्व प्रधान जान आलम, करण पाल मास्टर, सुरेश सैनी, बसंत सैनी, पंकज सैनी, पॉपीन राणा, टिल्लू सैनी, दिनेश सैनी, महेंद्र प्रधान, धन सिंह कश्यप, सुरेश कश्यप, धर्मपाल कश्यप, पूर्ण कश्यप, अंबेडकर समिति अध्यक्ष पंकज कुमार, रविदास समिति विनोद कुमार, युवक मंगल दल अनुज कुमार, मनोज मास्टर, पूर्व प्रत्याशी नवाब प्रधान व सैकड़ांे लोग मौजूद रहे।