गंदे नेल्स चबाने से पनपते हैं रोगजनक बैक्टीरिया
नेल्स में साल्मोनेला और ई कोलाई जैसे रोग पैदा करने वाले बैक्टीरिया पनपते हैं। जब आप दांतों से नेल्स काटते हैं तो ये बैक्टीरिया आपके मुंह में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे में आपका बीमार होना तय है। कई शोध भी कहते हैं कि हमारे नेल्स उंगलियों से दोगुने गंदे होते हैं। ऐसे में नेल्स चबाना हमारे लिए बेहद हानिकारक हो सकता है।
स्किन इन्फेक्शन होने का हो सकता है खतरा
नेल्स चबाने से उसके आस-पास की स्किन सेल्स को भी नुकसान होता हैं। ऐसे में पैरोनिशिया से पीडि़त होने का खतरा होता है। यह एक स्किन इन्फेक्शन है जो नेल्स की आसपास की त्वचा में होता है।
दांतों को भी पहुंचता है नुकसान
नेल्स चबाने से आपके दांतों पर बहुत बुरा असर पड़ता है। नेल्स से निकलने वाली गंदगी आपके दांतों को कमजोर करने लगती है। एक रिसर्च से ये बात सामने आई है कि अधिक नेल्स चबाने वाले लोग तनाव में ज्यादा रहते हैं। नेल्स चबाने से नाखूनों की गंदगी दांतों तक पहुंचती रहती है जिससे दांत भी कमजोर होने लगते हैं।
स्किन में हो सकता है घाव
लगातार नेल्स चबाने वाले लोग डर्मेटोफेजिया नाम की बीमारी के शिकार हो जाते हैं। इस बीमारी में स्किन पर घाव बनने लगते हैं। यहां तक की इसके इंफेक्शन से नसों को भी नुकसान पहुंचता है।


