हरिद्वार। अर्ध कुंभ को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा हरिद्वार में विगत दिन बुलाई गई सभी 13 अखाड़े की बैठक के बाद आश्रम धारी संतों का गुस्सा साथ पर आसमान पर है।
उन्होंने सरकार को अर्ध कुंभ को कुंभ कहने और उनको बैठक में दरकिनार किए जाने पर रोष जताते हुए कहा है कि यदि मुख्यमंत्री बिना संतों के कुंभ कर सकते हैं तो कर ले।
यदि आवश्यकता पड़ी तो कुंभ का बहिष्कार भी संत कर सकते हैं। इस दौरान अखिल भारतीय आश्रम परिषद का भी गठन किया गया।
सुनिए वीडियो में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज, बाबा बलराम दास हठयोगी व महामंडलेश्वर प्रमोद आनंद गिरि ने क्या कहा।


