हरिद्वार। पत्नी से झगड़े के बाद एक युवक ने तेजाब पी लिया। हालात बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए उसे सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार सरताज अपने परिजनों के साथ चंडीगढ़ से कलियर में जियारत के लिए आया था। जियारत के बाद वह ट्रेन से अपने घर वापसी के लिए रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।उनकी ट्रेन करीब 12:40 बजे की थी।
बताया गया है कि स्टेशन पर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया। वह स्टेशन से बाहर आ गया। ट्रेन आने वाली थी तो परिजन उसकी तलाश में बाहर आए, लेकिन काफी तलाश के बाद युवक नहीं मिला और उनकी ट्रेन भी छूट गई।
करीब दो घंटे बाद युवक स्टेशन के समीप ही मिल गया। परिजनों को उसने बताया कि उसने टॉयलेट साफ करने वाला तेजाब पी लिया है। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे ई रिक्शा के माध्यम से सिविल अस्पताल रुड़की लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर मिलने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।


