हरिद्वार। कई वर्षों से अपने पति से अलग रहते हुए अपने पिता के घर रह रही एक विवाहित ने अपने पति पर मानसिक शोषण व अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानमन्त्री, विदेशमंत्री सहित तमाम आलाधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई।
हरिद्वार के सिडकुल निवासी महिला नीरज पंवार ने अपने पति पर आरोप लगते हुए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा। पत्र में महिला ने बताया कि उसके पति ने शादी के तीन वर्ष बाद ही उसे छोड़ दिया था, तभी से वह अपने बच्चों के साथ अपने माता-पिता के घर रह रही है और बच्चो को पढ़ाई के लिए विदेश भेजने के लिए लोन लिया और सारा खर्च उसने खुद उठाया है। महिला का आरोप है कि इतना सब होने के बाद भी उसका पति उसके बच्चों को जो कि अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं उनको मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देता चला आया है। आरोप है कि उसका पति बिजेंद्र पंवार अमेरिका जा कर उसके बच्चों की छवि धूमिल कर पुनः मानसिक रूप से प्रताड़ना पहुंचा रहा है। जिसकी शिकायत उसके बेटे सागर पंवार द्वारा अमेरिका की पुलिस व भारतीय दूतावास को दी गई है।
महिला ने पत्र के माध्यम से अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उसका पासपोर्ट निरस्त करने और अपराधिक धाराओं में कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है।