हरिद्वार। नेशनल हाइवे स्थित पतंजलि के पास आदित्य इंडस्ट्रीज नामक एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में प्लास्टिक के पार्ट्स बनाए जाते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार नेशनल मार्ग स्थित पतंजलि के पास आदित्य इंडस्ट्रीज में आज सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते फैक्ट्री से आग की लपटें उठने लगी। सूचना दमकल विभाग को दी गई, सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़िया सिडकुल, हरिद्वार और रुड़की से उक्त फैक्ट्री पर पहुंची, जहां कई घंटों तक आग को बुझाने का प्रयास किया गया। घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखा माल जलकर खाक हो चुका था। बताया जा रहा है फैक्ट्री में प्लास्टिक के पार्ट्स बनाए जाते थे और आग लगने के कारण करीब 2 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
दमकल विभाग के सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। गनीमत ये रही कि पास की फैक्ट्री आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री स्वामी द्वारा विभाग से कोई एनओसी नहीं ली गई थी और ना ही फैक्ट्री में अग्निशमन के कोई इंतेजाम थे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।