एक व्यक्ति ने अपने ही घर में आग लगा दी। आग लगाने पर बेटे को समझाने की कोशिश कर रही मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें मां बाल-बाल बच गई। घर में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर बामुश्किल काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना विकासनगर के सेलाकुई थाना क्षेत्र की है।
सेलाकुई थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर भाऊवाला में एक युवक ने अपने घर में जमकर उत्पात मचाया। युवक ने अपने घर में आग लगा दी, समझाने बुझाने की कोशिश कर रही मां पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेलाकुई के भगवानपुर भाऊवाला निवासी सागर पुत्र कुंदन सिंह के परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद से गुस्साए सागर ने अपने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसी बीच उसने घर में रखे कपड़ों में आग लगाकर गैस सिलेंडर को आग में फेंक दिया और खुद को कमरे में बंद कर लिया। परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया।
थाना प्रभारी प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि युवक आपराधिक प्रवृत्ति का है, वह पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।