बाढ़ से ताश के पत्तों की तरह ढहा मकान, नदी में समाया

नई टिहरी। टिहरी में भारी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। वहीं बूढ़ाकेदार के समीप बालगंगा नदी तट पर बनी तीन मकान देखते ही देखते ताश के पत्ते की तरह ढह गए। लोगों ने मौके से भागकर जान बचाई। वहीं बालगंगा का जलस्तर बढ़ने से लोग खौफजदा हैं।


भारी बारिश में नदियां उफान पर आ गईं हैं। सड़कों पर मलबा आने से ट्रैफिक थम गया है और बारिश की वजह से कई घर जमींदोज हो गए हैं। टिहरी जिले में भारी बारिश से बालगंगा नदी उफान पर बह रही है। बालगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से भू कटाव की घटनाएं बढ़ गई हैं। वहीं बूढ़ाकेदार के समीप बालगंगा नदी तट पर बनी तीन मकान देखते ही देखते ताश के पत्ते की तरह ढह गए। लोगों ने मौके से भागकर जान बचाई।


बीते दिन से ही मकानों के नीचे बालगंगा नदी का कटाव जारी था। आज नदी के कटाव से मकानों की नींव हिल गई और मकान भरभराकर गिर गया। बीते दिन भी बारिश ने बालगंगा तहसील के विनयखाल क्षेत्र में भारी तबाही मचाई थी। जहां विनयखाल जखाना मोटर मार्ग का कई हिस्सा वॉश आउट होकर नदी में समा चुका है। जिससे लोगों का जिले और मार्केट से संपर्क कट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *