हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में कार में हूटर बजाकर घूम रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार भी सीज कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बृजविहार कॉलोनी निकट आईटीआई जगजीतपुर निवासी आर्यन गुप्ता पुत्र ललित गुप्ता अपनी कार संख्या यूके 08 बीए-3113 में लगे हुटर से तेज आवाज में सायरन बजाकर अपनी कार को चलाया रहा था, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कार स्वामी को कार सहित थाना कनखल ले आयी और एमवी एक्ट में कार चालक का चालान करते हुए कार को सीज कर दिया।


