हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते पांच लोगों को आलानकब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित गंगा घाटों पर लोगों का सामान चोरी करने का कार्य करते थे।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर के द्वारा मायापुर चौकी स्थित परशुराम की सीढ़ियांे पर चोरी की योजना बना रहे कुछ संदिग्धों को संबंध में सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 05 आरोपियों को आलानकब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे लोग गंगा घाटों और बस स्टेशन पर लोगों का बैग, पेंट, मोबाइल आदि चुराते हैं। आरोपित पूर्व में भी अलग-अलग थानों से जेल जा चुके हैं। पकड़े गये आरोपितों ने अपने नाम व पते बेचुलाल पुत्र भगोती कुमार, राजकुमार पुत्र अज्ञाराम, ननकोने पुत्र रामलोचन निवासीगण ग्राम दुल्हापुर खास थाना धानेपुर जिला गोण्डा उ.प्र., गोमती पुत्र प्यारे निवासी ग्राम करमोहनी थाना मोतीगंज जिला गोण्डा उ.प्र. व सुरेश कुमार पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम जिगणा थाना मनकापुर जिला गोण्डा उ.प्र. बताए। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पांच आलानकब बरामद किए हैं।
पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। आरोपितों का पुलिस आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। आरोपित लक्सर क्षेत्र के लंढौरा में किराए के मकान पर रहकर घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।


