हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने कांवड़ मेले के दौरान चल रही चैकिंग में एक युवक को सड़क किनारे टेंट लगाकर हुक्का बार संचालित करते हुए पाया। मौके से पुलिस को विभिन्न प्रकार के हुक्का फ्लेवर और अन्य संबंधित सामग्री बरामद हुई।
पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम साहिल पुत्र मुन्ना निवासी पठानपुरा, थाना कोतवाली मंगलौर, जनपद हरिद्वार बताया आरोपित को तत्काल हिरासत में लेकर चालानी कार्रवाई की गई। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार ने बताया कि सभी दुकानदारों, स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों को चेतावनी दी गयी कि ऐसा कोई भी सामान न बेचें या न परोसें जिससे कांवडि़यों या अन्य श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। यदि कोई व्यक्ति ऐसे अवैध कार्य में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।