श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े ने किया होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित

लगन और एकाग्रता से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता हैः कौशिक

हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े की और से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। आर्य नगर चौक के समीप स्थित बेंकट हॉल में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ, अखाड़े के संरक्षक बाबा हठयोगी, स्वामी परमानंद, महामंडलेश्वर स्वामी तेजेसानंद गिरी, अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया।


छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के अवसर पर बाबा हठयोगी ने छात्र छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता प्राप्त करने और आगे बढ़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। मन लगाकर और मेहनत से पढ़ाई करें और देश के विकास में योगदान दें। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि लगन और एकाग्रता से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के छात्र छात्राएं आगे चलकर देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर देश और समाज के विकास में योगदान करेंगे। डा. विशाल गर्ग ने कहा कि हरिद्वार की युवा प्रतिभाएं विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हरिद्वार और उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रही हैं। हाल ही में जारी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में हरिद्वार के छात्र-छात्राओं ने शिक्षा क्षेत्र में हरिद्वार का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव, भागवताचार्य आचार्य करुणेश मिश्रा, डा.अशोक शर्मा, कुलदीप शर्मा, रोहित शर्मा, पंचपुरी हलवाई कल्याण समिति के अध्यक्ष सोमपाल कश्यप, कुणाल गौतम, विष्णु गॉड, मिनी पुरी, राखी चौहान, पूजा शर्मा, अंकिता शर्मा, संजू अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सचिन तिवारी, कुलदीप शर्मा, यशपाल शर्मा, विश्वास सक्सेना आशीष अग्रवाल, संजय शर्मा, आशीष मेहता आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *