हरिद्वार। मां मंशा देवी ट्रस्ट फर्जीवाड़े सहित अन्य मामलों में पुलिस द्वारा बरती गई शिथिलता की शिकायतों पर अब गृह मंत्रालय भारत सरकार ने संज्ञान लिया है। गृह मंत्रालय ने पुलिस के खिलाफ शिकायतों के मामले की जांच कर आख्या मंत्रालय को प्रेषित करने के लिए सचिव गृह सचिवालय उत्तराखण्ड को पत्र भेजा है।
गृह मंत्रालय भारत सरकार के अनुभाग अधिकारी (वी.ए.) राकेश कुमार सिन्हा ने सचिव गृह उत्तराखण्ड को पत्र भेजकर शिकायतकर्ता पत्रकार वेद प्रकाश चौहान निवासी रेलवे रोड़ हरिद्वार, वासू सिंह सामाजिक कार्यकर्ता निवासी एसएल 17 ए भभूतावाला बाग हरिद्वार व विकेश सिंह नेगी एड. देहरादून द्वारा पुलिस के खिलाफ गृह मंत्रालय को की गई शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पत्र में कहाकि चूंकि पुलिस व लोक व्यवस्था राज्य सरकार के विषय हैं। इस कारण से कथित शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही कर गृह मंत्रालय को कार्यवाही से अवगत कराएं।