हरिद्वार। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कनखल थाना क्षेत्र में ई रिक्शा पार्किंग से 02 पेटी अवैध शराब के साथ महिला हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।
आरोपित महिला ज्योति पत्नी राजू निवासी कुम्हारगढा थाना कनखल जनपद हरिद्वार पूर्व में भी कई बार जेल जा चुकी है। महिला हिस्ट्रीशीटर के विरुद्व थाना कनखल में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।


