चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 54121 मतों से जीते। जबकि कांंग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले। पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई। चंपावत मेे ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद सीएम धामी ने चंपावत की जनता का आभार प्रकट किया।
आज सुबह शुरू हुई वोटो कि गिनती मेे पहले राउंड से ही सीएम धामी ने भारी बढ़त बनानी शुरू की, जो अंतिम राउंड तक बरकरार रही और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 57 हजार से अधिक वोट पाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं कांंग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले। पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई। सीएम धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।