पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों के हौंसले बुलंदः बोरा

हिंजामं 14 व 19 अप्रैल को करेगा धरना प्रदर्शन
हरिद्वार।
पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से नाराज हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण सिंह बोरा ने आरोप लगाया कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। आम आदमी को न्याय पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इसके विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आगामी 14 अप्रैल को जिला व 19 अप्रैल को प्रांत स्तर पर धरना प्रदर्शन और पुतला दहन करेंगें।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कृष्ण सिंह बोरा ने बताया कि हरिद्वार पुलिस प्रशासन अपराधियों के साथ मिलीभगत कर अपराधियों को बचाने का कार्य कर रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा 21 मार्च को झबरेडा कोतवाली क्षेत्र में कोटवाल आलमपुर में हुई घटना पर दर्ज एफआईआर पर पुलिस प्रभावी कार्रवाई करने के बजाय आरोपियों की मदद करने में जुटी है। जिसमें पुलिस ने अभी तक लूट का माल भी बरामद नहीं किया और ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इसके विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली झबरेडा का घेराव कर प्रदर्शन भी किया था। 8 अप्रैल को हिंदू जागरण मंच स्वावलंबन आयाम के प्रदेश संयोजक बृजेंद्र सिंह पर प्राणघातक हमला किया गया जिसकी तहरीर कोतवाली रानीपुर में दी गई है, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहाकि पुलिस और गौ तस्करों की मिलीभगत से हरिद्वार गौ हत्या का केंद्र बन गया है। जब कि कलियर शरीफ धर्मांतरण का अड्डा बनता जा रहा है। कलियर में हापुड़ निवासी धर्मपाल के नाबालिग पुत्र का जबरन धर्मांतरण कराया गया। जानकारी होने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। मजबूरन नाबालिग के माता-पिता आज भी अपने पुत्र को पाने के लिए भटक रहे हैं। कृष्ण सिंह बोरा ने कहा कि अपराधियों और पुलिस के गठजोड़ से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है हिंदू जागरण मंच इसका विरोध करता है। इसके खिलाफ 14 अप्रैल को एसएसपी हरिद्वार के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के साथ ही पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 19 अप्रैल को प्रांतीय स्तर पर भी जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन और पुतला दहन करने की तैयारी चल रही है। इस मौके पर संजय चौहान मनीष चौहान नाथीराम सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *