एक लाख हिंदुओं से अधिक बच्चे पैदा करने के संकल्प करवाने का लक्ष्य
हरिद्वार। हिंदू राष्ट्र के संकल्प को लेकर बागेश्वर धाम की भव्य पदयात्रा के शोर के बीच नरसिंहानंद गिरी के शिष्य ने अपने गुरु का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए हरिद्वार में मां गंगा के तट से हिंदू जागो घर बेटी अस्तित्व बचाओ यात्रा आरम्भ की।
शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के शिष्य यति परमात्मानंद गिरी महाराज ने एक लाख हिंदुओं को 5 या 5 के अधिक बच्चे पैदा करने का संकल्प दिलाने के लिए यात्रा आरम्भ की। उनकी यात्रा देवभूमि उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गांव-गांव तक जाएगी।
अपने शिष्य को आशीर्वाद देने के लिए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज सर्वानंद घाट पहुंचे, जहां उन्होंने आशीर्वचन देते हुए कहा कि भारत मुस्लिम राष्ट्र होने के मुहाने पर है। भारत के नेताओं और हिंदुओं के धर्मगुरुओं में सनातन को बेचकर धन एकत्रित करने की होड लगी हुई है। ऐसा लगता है कि सनातन धर्म और संपूर्ण मानवता का विनाश आ चुका है। धन और राजनैतिक सत्ता के लालच में हिंदू पागलपन की सभी पराकाष्ठा पार कर चुके हैं। अब अपने भविष्य के बारे में आम हिन्दू को खुद ही तय करना पड़ेगा अन्यथा सभी हिंदुओं का वंश विनाश होकर ही रहेगा। यह यात्रा हिंदुओं को उनकी और उनके परिवार की रक्षा हेतु जागरूक करेगी। यह यात्रा हिंदुओं को समझाएगी की अब धर्म या राष्ट्र की बात नहीं है बल्कि हर एक हिन्दू का घर, बेटी, अस्तित्व खतरे में है। इसलिए अब हिंदुओं को अपना परिवार मजबूत करना ही पड़ेगा अन्यथा सब कुछ सर्वनाश हो जाएगा।
यति परमात्मानंद गिरी महाराज ने अपने गुरु को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब वो एक लाख हिंदुओं को संकल्प दिलवा कर अपने गुरु के दर्शन करेंगे। इस दौरान सर्वानंद घाट पर श्रीमहंत यति रणसिंहानंद, यति अभयानंद, यति धर्मानंद, अनिल यादव, डॉ योगेंद्र योगी, बृजमोहन सिंह, मोहित बजरंगी, अंकुर जावला सहित अन्य भक्तगण उपस्थित थे।


