जिनको हाई बीपी (रक्तचाप ) उनके लिए दवाइयों से बचने के लिए एक सुंदर, सफल उपाय खर्च भी खास नहीं और फायदा पक्का।
हाई बीपी के जो भी बीमार हो या मरीज हो उनके लिए ये आशीर्वाद रूप है।
बस पहले दिन एक दाना किसमिस रात को गुलाबजल में भीगा दें और सुबह चबा के खा लें। गुलाबजल उतना जितने मंे किसमिस भीग जाए।
दूसरे दिन दो किसमिस के दाने …
तीसरे दिन तीन …
चौथे दिन चार …
पाचवे दिन पाँच…
तो छटे दिन छह..
ऐसे 21 दाने तक चले जाओ….
फिर क्या करें 10-15 दिन ये प्रयोग बंद करें.
अब वापस आना है ….
फिर से 21 दाने तक..
कोर्स शुरू करें जैसे पहले किया था
ऐसे 1-2 कोर्स करें आपकी हाई बीपी चली जाएगी
गुलाबजल बाजारू न हो ध्यान रखे घर में ही बना ले।
गुलाब के पत्तों को पानी में उबाल कर उसकी भाप जमा कर लें।
ये भी करे ….
छोटी उंगली के नीचे की रेखा से ऊपर दबाने पे हृदय प्रॉब्लम में अद्भुत लाभ होता है
किसी भी तरह के हृदय रोगों के लिए लोकी का जूस बहुत ही ज्यादा लाभकारी होता है। लोकी के 200 एमएल जूस में तुलसी व पुदीना के 7-7 पत्ते व 2-3 काली मिर्च मिला के पिएं बहुत लाभ होगा।
अर्जुनारिस्ट को खाना खाने के बाद 4-4 चमचा ले सकते हैं।
Vaid Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar
aapdeepak-hdr@gmail-com
9897902760