हरिद्वार। रिहायशी कॉलोनियों में जंगली जानवरों की चहलकदमी आम बात हो गई है। जंगल से सटी कालानियो ंके अलावा बीच शहर में भी अब जंगली जानवर अपनी दस्तक देने लगे हैं। जिस कारण से लोगों में दहशत का कारण बनी हुई है। हरिद्वार की एक कॉलोनी में आज सुबह हाथियों के आज जाने से यहां लोग डरे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह के लक्सर रोड स्थित मिस्सरपुर की शिव विहार कॉलोनी में हाथियों का झुंड घुस आया। काफी देर तक हाथियों ने यहां कालोनी में चहल कदमी की। कॉलोनी की गली में हाथियों के झुंड के मंडराने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन हाथियों के झुंड की यहां आमद से वो दहशत में हैं। वन विभाग को इसे रोकने के इंतजाम करने चाहिए।
वीडियो में जंगली हाथियों का झुंड जंगल के पास बनी कॉलोनी में सैर करत रहा है। गनीमत रही कि हाथियों ने वहां किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। हाथियों के झुंड की आने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया।