उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है।हरिद्वार में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।उत्तराखंड में पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश ने हरिद्वार में गंगा के जलस्तर को खतरे के निशान से ऊपर ला दिया है।
आज सोमवार सुबह से गंगा 294.75 मीटर पर बह रही है। हरिद्वार में गंगा का खतरे का निशान 294 मीटर है।खतरे के निशान के ऊपर बह रही गंगा के जलस्तर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने अपनी सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है।सावधानी बरते हुए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने गंग नहर को भी बंद करने के साथ ही हरिद्वार जिला प्रशासन के साथ लगातार कोऑर्डिनेशन बनाते हुए गंगा के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है।
हरिद्वार जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश देने के साथ ही गंगा के तटवर्ती इलाकों पर रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया है।उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ हेड वर्क्स अनिल निमेष ने बताया कि गंगा सोमवार सुबह 4:00 बजे से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।इसको देखते हुए सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट किया गया है. साथ ही जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है। कंट्रोल रूम से लगातार गंगा के जल स्तर पर नजर रखी जा रही है। उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। जिसके चलते आपदा विभाग ने हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और देहरादून के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।