पुलिस ने किया पर्दाफाश, फंसाने के लिए आरोपी ने अपने बाजू पर मरवाई थी गोली
हरिद्वार। जान से मारने की नियत से गोली मारकर हत्या के प्रयास के आरोप के में दर्ज मुकद्में का पुलिस ने पदार्फाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित सहित उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली में 4 जुलाई को गोली मारकर हत्या के प्रयास के संबंध में मुकद्मा दर्ज किया गया था। इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने बारिकी से विवेचना करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने हर संभावित एंगल से मामले की जांच की। जांच में जानकारी मिली कि मुख्य अआरोपित संजीव कुमार का दिल अपने छोटे बेटे आवेश के दोस्त मोन्टी पर आ गया था, जिसके चलते संजीव कुमार ने मोंटी को कुछ रुपये व विभिन्न प्रलोभन देकर अवैध सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बना रहा था।
दबाव डालने के बाद भी सफलता न मिलने पर संजीव ने योजना के मुताबिक अपने साथी मनीर के साथ मिलकर मनीर को देशी तमंचा व कारतूस देकर खुद अपने दाहिनी बाजू पर तमंचे से फायर कराया था। संजीत ने घायल होने के बाद खुद ही अपने मोबाइल से ही पुलिस को सूचना दी थी।
विवेचना में जानकारी सामने आने पर पुलिस टीम ने मुख्य षड़यंत्रकारी संजीव पुत्र कालूराम निवासी-ग्राम अलावलपुर लक्सर जिला हरिद्वार व उसके साथी मनीर पुत्र इद्दू निवासी ग्राम बाकरपुर लक्सर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस अलावलपुर के खेतों से बरामद किए। विवेचना के बाद पुलिस ने मुकदमें में धारा बढ़ायी। इसके साथ ही नामजद मोन्टी पुत्र कुमेर, प्रिंस पुत्र कुमेर निवासीगण ग्राम सोपरी रायसी लक्सर के नाम हटाकर संजीत व मनीर को न्यायालय के समक्ष पेश किया।