हरिद्वार। तीर्थ नगरी के एक वरिष्ठ महामंडलेश्वर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
इतना ही नहीं वरिष्ठ महामंडलेश्वर ने एक भगवाधारी से ही अपनी जान को खतरा बताया है। वरिष्ठ महामंडलेश्वर के मुताबिक कौन उनकी हत्या किए जाने का षड्यंत्र रच रहा है, इसकी बाबत अपने कुछ विशेष शिष्यों को अवगत करा दिया है।
संत का कहना है कि शीघ्र ही वे इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा करेंगे। उनका कहना है कि यदि उनकी हत्या कर दी जाती है तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा इसके संबंध में उन्होंने अपने शिष्यों को अवगत करा दिया है।
संत के मुताबिक उनकी हत्या करने का ताना बाना बन रहा भगवाधारी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है।


