गुरु गुड़ और चेली हुई चीनी, चेली दे रही युवाओं को वशीकरण का मंत्र

प्रयागराज। महाकुंभ पर्व में सुंदर साध्वियां जहां आकर्षण का केंद्र बनी हैं वही एक और एंकर हर्षा रिछारिया अपने दिए वक्तव्यों से चर्चा का विषय बनी है। हर्षा रिछारिया ओर एप्पल कोफाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लारेन जॉब्स एक रशियन सुंदरी जिसे हरिद्वार के चर्चित संत आचार्य महामंडलेश्वर ने कमला नाम दिया है। सभी हरिद्वार के इस बहुचर्चित संत आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि की ही शिष्य है।


हालांकि शाही स्नान में इनमें से एक कथित युवा साध्वी और वक्तव्यों पर कुछ संतों ने विरोध भी किया है। एक बड़े संत ने इन्हें रथ में बिठाने पर भी कड़ा एतराज किया है।


कुंभ नगरी में अमृत स्नान के लिए पहुंची हर्षा रिछारिया भगवान शिव की आराधना करती हैं। वह युवाओं को वशीकरण का मंत्र बताती हैं। हर्षा इस कार्य के लिए 1008 बार जपने के लिए बाकायदा एक मंत्र भी बताती हैं। जिससे युवाओं की मनोकामना पूर्ण 11 दिनों में होने का भी वह दावा करती हैं। यदि प्रेमी-प्रेमिकाओं का इससे कार्य सिद्ध ना हो तो वह फिर दूसरा मंत्र भी बताने की भी बात करती है।


उत्तराखंड की रहने वाली हर्षा रिछारिया महा रूद्र शिव की साधना सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ-साथ प्रेमी-प्रेमिकाओं को मिलाने के मत्रों की बातें कर प्रयागराज में उत्तराखंड का खूब नाम रोशन कर रही है।
यह तो वहीं बात हो गई की गुरु गुड़ रह गया और चेला चीनी बन गया। हालांकि गुरु क्या हैं यह बात अलग है।
पत्रकार डॉ रमेश खन्ना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *