हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुद्मा दर्ज कर लिया है। जबकि आरोपी की बंदूक को सीज कर दिया गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश से अपनी लाइसेंसी बंदूक बिना अनुमति के लेकर आए युवक ने सिडकुल क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों से जमकर हर्ष फायरिंग करवाई, जिसके बाद इसका वीडियो वायरल हो गया। इस मामले में केवल बंदूक के मालिक बल्कि बंदूक चलाने वाला भी गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने दोनों का चालान कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पुलिस को एक शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो उपलब्ध कराई गई। जिसमें कुछ युवक घर के बाहर गली में खड़े होकर दनादन हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं फायरिंग करने के बाद इस वीडियो को इन लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया गया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला रावली महदूद का निकला। पुलिस ने वीडियो में हर्ष फायरिंग करते दिख रहे युवकों को जब हरिसत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि जिस दुनाली बंदूक से फायरिंग की जा रही है वह लाइसेंसी तो है , लेकिन उत्तराखंड में लाने के लिए उसकी अनुमति नहीं ली गई।
बंदूक का मालिक बिना लाइसेंस के ही उस बंदूक को उत्तराखंड में लेकर न केवल घूम रहा था बल्कि फायरिंग भी करवा रहा था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिडकुल थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया इस मामले में जहां एक ओर लाइसेंसी बंदूक के मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है तो वहीं दूसरे आरोपी के खिलाफ हर्ष फायरिंग में कार्रवाई की गई है। पूछताछ में पता चला कि वह बिना किसी सरकारी अनुमति के अपनी दुनाली बंदूक लेकर आया था। दिवाली के बाद रात में उसने जमकर हर्ष फायरिंग कराई थी। आरोपी की बंदूक भी सीज कर दी गई है।


