वीडियो : हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो की पड़ताल में जुटी पुलिस

विनोद धीमान

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र से एक हर्ष फायरिंग के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। वीडियो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गनौली गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह के दौरान एक युवक खुलेआम असलहे से फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है।

सूत्रों के मुताबिक वीडियो कुछ दिन पुराना है, लेकिन जैसे ही यह सोशल मीडिया पर सामने आया, पुलिस हरकत में आ गई। मामला सामने आते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह ने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। एसएसपी का कहना है कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और इसमें नजर आने वाले युवकों की पहचान की जा रही है।

एसएसपी परमेंद्र सिंह ने साफ किया कि हर्ष फायरिंग एक गंभीर अपराध है, इससे किसी की जान को खतरा हो सकता है। वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान के बाद उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *