हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बिजली की समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय रूड़की पर धरना दिया। उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला बोला तो वहीं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि ऐसे अधिकारियों की लिस्ट तैयार करें जो जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं। कांग्रेस की सरकार आने पर ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
रुड़की में वोट क्लब के समीप अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज बिजली की समस्याओं को लेकर लोग परेशान हैं। अघोषित 10 से 12 घंटे तक की कटौती से जन जीवन अस्त व्यस्त है। बिजली की बढ़ती दरें लोगों को आर्थिक रूप से परेशान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विभाग पूंजीपतियों पर लाखों रुपयों के बकाया को छोड़कर किसानों, मजदूरों के घरों में छापेमारी करता है और उनका उत्पीड़न करता है। किसानों को ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए महीनों चक्कर काटना पड़ता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि ऐसे अधिकारियों की लिस्ट बनाएं जो लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं। जिन लोगों के अधिक बिल आए हैं और वह वसूले गए हैं। कांग्रेस की सरकार आने पर बिजली के बिल वापस करवाएंगे।
अधिकारियों को चेताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी पैसों का इंतजाम रखें। कहा कि जिस अधिकारी के सर्किल में सबसे अधिक कटौती हो रही है कार्यकर्ता उसका नाम नोट कर लें उसे कांग्रेस की सरकार आते ही रिटायर किया जाएगा। उन्होंने कहा किसी के ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर नहीं बदल रहे हैं। ऐसे ट्यूबवेल पर 2 फरवरी के बाद एक रात को कड़कती ठंड में धरना देंगे।
रुड़की ग्रामीण जिलाध्यक्ष एवं झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि बिजली विभाग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार है। अगर पैसे देंगे तो तुरंत काम हो जाता है। अगर पैसे न दें तो विभाग काम करने में आनाकानी करते हैं। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं सर पर हैं और लगातार बिजली कटौती की जा रही है। ऐसे में छात्र छात्राओं की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
उन्होंने कहा कि किसानों को भी बिजली न आने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फसलों पर इसका प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से उनकी विधानसभा क्षेत्र में एक 12वीं के छात्र की भी जान गई थी। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग ने कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाया तो उग्र आंदोलन के लिए भी वह तैयार हैं। विधायक फुरकान अहमद, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, पूर्व मंत्री गौरव चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद राजेंद्र बाडी व संचालन महानगर अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।


