प्रयागराज। पायलट बाबा के ब्रह्मलीन होने के बाद से ही आश्रम में गुटबाजी हावी है। जिसके चलते बाबा के भक्त व शिष्य कई गुटों में बंटे हुए हैं।
इसी उठापटक के चलते श्री महंत हरीगिरि को संरक्षक बनाया गया था। आश्रम में अपनी मनमानी के चलते पायलट बाबा आश्रम के संतों व भक्तों में रोष बना हुआ है।
आश्रम सूत्रों की माने तो इस कारण श्री महंत हरीगिरि को संरक्षक पद से हटाया जा सकता है।