हरिद्वार। दो फाड़ हो चुकी अखाड़ा परिषद के एक गुट के महामंत्री हरिगिरि महाराज ने सात अखाड़ों की बैठक और नए पदाधिकारियों के चुनाव को असंवैधानिक करार दिया है। उनका कहना है कि बैठक नियमों के विपरीत बुलाई गयी है। जबकि 25 अक्टूबर को प्रयागराज में बैठक होना प्रस्तावित है। जिसमें नए अध्यक्ष का चुनाव होना है।
हरिगिरि महाराज का कहना है कि 25 अक्टूबर को बैठक प्रस्तावित होने के बाद भी नए पदाधिकारियो ंका चुनाव करना असंवैधानिक है। प्रयागराज के बाघम्बरी मठ में होने वाली बैठक में दस अखाड़ों को न्यौता दिया गया है। जबकि बैरागी अखाड़े स्वंय को परिषद से पूर्व में ही अलग कर चुके हैंं। उन्होंने कहाकि जो आज हुआ है यदि सभी अखाड़े प्रयागराज में बैठक मे अपना पक्ष रखते तो बेहतर होता।

अखाड़ा परिषदः नए पदाधिकारियों का चुनाव असंवैधानिकः हरिगिरि


