हरिद्वार से दिल्ली जाना आज रात से हो जाएगा महंगा

1

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक व्यवसायिक वाहनों पर ज्यादा बोझ पड़ेगा। अभी तक सबसे कम टोल 95 रुपए लिया जा रहा था। नई दर लागू होने से अधिकतम टोल 620 तक पहुंच जाएगा। इस बार लोकल निजी और व्यावसायिक दोनों वाहनों का टोल 5 से 40 रुपए तक बढ़ा दिया गया है। एक जुलाई से निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के टोल टैक्स को बढ़ाकर 95 से 110 रुपए कर दिया जाएगा।

इसी तरह हल्के कमर्शियल वाहनों का शुल्क 165 की जगह 195 तक दिया गया। बस व ट्रक शुल्क 335 से 385 कर दिया गया है। स्थानीय निजी वाहनों का टोल अब 20 रुपए से 25 रुपए कर दिया गया है। स्थानीय व्यवसायिक वाहनों का टोल 15 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया गया है। टोल टैक्स महंगा होने से रोडवेज बस का सफर भी अब महंगा हो जाएगा। टैक्स बढ़ने से अब मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, सहारनपुर, देहरादून जाने वाली यूपी रोडवेज की बसों का किराया करीब डेढ़ रुपए प्रति यात्री तक बढ़ जाएगा। बसों का टोल 335 रुपए से बढ़ाकर 385 रुपए कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *