हरिद्वार। शनिवार को सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग का अंतिम मैच वीजी स्पोर्ट्स रुड़की के ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें केएलसी ने रोज लाइंस को 10 विकेट से मात देकर जीत हासिल की। केएलसीए के कप्तान राजेश तांगड़ी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
घने कोहरे के चलते देर से शुरू हुए 40 ओवर के मैच को घटाकर 20-20 ओवर का कर दिया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोज लाइंस ने साहिल 31, खुशाल 27 व मोइन 23 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 115 रन बनाए। केएलसीए की ओर से मुकेश यादव,सन्नी प्रजापति व जोंटी राणा ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएलसीए ने राजेश तांगड़ी 56 रन व लवनीत तांगड़ी 59 रनों के सहयोग से मात्र 8.1 ओवर में 10 विकेट से जीत दर्ज की। डीसीए के सचिव इंद्रमोहन बर्थवाल ने केएलसीए के बल्लेबाज राजेश तांगड़ी को (56 रन,2 रन आउट) मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
मैच में अंपायरिंग स्वतंत्र कुमार व विनय ने की जबकि स्कोरिंग अश्वनी कुमार व देव सेठी ने की। रविवार को सीनियर लोग का पहला क्वार्टर फाइनल वीजी स्पोर्ट्स रुड़की के मैदान पर खेला जाएगा।