हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में जहरीली कच्ची शराब पीने से हुई दर्जनभर लोगों की मौत के मामले में पुलिस नें फरार चल रहे 10 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को यूपी के मेरठ से गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी का चालान कर दिया है।
पुलिस को शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि आरोपी नरेश पुत्र सूरजभान उत्तर प्रदेश के मवाना क्षेत्र में कहीं छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पथरी थाना पुलिस की टीम मवाना रवाना हुई। शनिवार सुबह आरोपी नरेश को मेरठ जिले के मवाना से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पथरी पवन डिमरी ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गया था। पुलिस ने 10 अक्टूबर को उसके ऊपर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था, जिसे यूपी के मेरठ जिले से गिरफ्तार कर लिया है। पहले गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। बता दें, कि 10 सितंबर को जिला पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशियों ने समर्थकों को जहरीली कच्ची शराब पिलाई जाने के कारण फूलगढ़ क्षेत्र के करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में विजेंद्र उसकी पत्नी बबीता और नरेश के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
इस मामले में पुलिस ने विजेंद्र को पहले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, चुनाव लड़ रही बबीता को चुनाव जीतने के बाद पुलिस ने धर दबोचा था। लेकिन इस मामले में तीसरा आरोपी नरेश पुत्र सूरजभान निवासी फूलगढ़ तभी से फरार चल रहा था। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही थी, जिसके बाद एसएसपी हरिद्वार ने फरार आरोपी के ऊपर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया था।


