हरिद्वार। हरिद्वार नागरिक मंच हरिद्वार की एक बैठक आज एस एमजेएन पीजी कालेज में सम्पन्न हुई।
बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, इसमें सर्व सम्मति से डॉ सुनील बत्रा को अध्यक्ष, डॉ संजय कुमार माहेश्वरी को महामंत्री, देवेंद्र कुमार शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जगदीश लाल पाहवा, गंगा महोत्सव समिति के चेयरमैन, एवं डॉ शिव कुमार चौहान को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् एवं माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी एवं सतीश कुमार जैन संस्थापक अध्यक्ष, तथा प्रोफेसर पीएस चौहान, शिक्षा विद को सरंक्षक मंडल में शामिल किया गया।
इस अवसर पर डॉ सुनील बत्रा ने बताया कि शेष कार्यकारिणी की घोषणा अति शीघ्र की जायेगी। नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ सुनील बत्रा ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कहा कि हरिद्वार एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है तथा सम्पूर्ण विश्व से यहां लाखो की संख्या में श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों का आवागमन लगा रहता हैं। हरिद्वार का अस्तित्व मॉ गंगा मैया से है गंगा को निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हरिद्वार नागरिक मंच रजि हरिद्वार एक मुहिम एवं जनजागरुकता अभियान को अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से चलायेगा। इस अवसर पर निवृत्तमान अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि यह कार्यकारिणी हरिद्वार के उत्थान के लिए तत्पर होगी। संरक्षक प्रो पीएस चौहान ने कहा कि निवृत्तमान समिति के शेष कार्य इस समिति के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किये जायेंगे। उन्होंने पूर्व कार्यकारिणी के द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर मंच के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार जैन, देवेंद्र कुमार शर्मा, प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा, पूर्व प्राचार्य प्रो पीएस चौहान, डॉ संजय कुमार माहेश्वरी, डॉ शिव कुमार चौहान, डॉ नलिनी जैन, डॉ जे सी आर्य, विनय थपलियाल, डॉ विजय शर्मा, एमसी पान्डेय, वैभव बत्रा आदि उपस्थित थे।